मच्छरगांवा विधालय में रात्रि प्रहरी का गांवों की बैठक में सर्वसम्मति से चयन हुआ

मच्छरगांवा विधालय में रात्रि प्रहरी का गांवों की बैठक में सर्वसम्मति से चयन हुआ
न्यूज़ 9 टाइम्स : बगहा से नवल ठाकुर का रिपोर्ट :-
बगहा अनुमंड़ल के
बगहा 2 प्रखंड क्षेत्र के चंवलिया पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय प्लस टू मच्छरगांवा में शनिवार को पोषक क्षेत्र के लोगों के द्वारा एक ब्यक्ति की सर्वसम्मति से रात्रि प्रहरी का चयन किया गया ।
इसके दौरान दर्जनों लोगों ने आपसी राय विमर्श करने के बाद मच्छरगांवा गांव के ही मनोज कुशवाहा के नाम पर मुहर लगी । इसपर विधालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार के नियमावली के हिसाब से यह बहाली की प्रक्रिया किया गया है । जिसमें विद्यालय के शिक्षा समिति सहित गांव के दर्जनों लोगों के समकक्ष प्रस्ताव रखा गया ।
जिसके बाद सभी लोगों ने एक स्वर में मनोज कुशवाहा के नाम का ऐलान किया कि रात्रि प्रहरी के योग्य उम्मीदवार के रूप में सबसे अच्छा रहेगा । साथ ही विद्यालय को प्लस टू हो जाने के बाद से कम्प्यूटर सहित तमाम सामानों की सुरक्षा की गारंटी रात्रि प्रहरी की होगी । जिसके लिये रात्रि प्रहरी को सिविल कोर्ट बगहा न्यायालय से शपथ पत्र देना होगा ।
जिसमें विद्यालय के किसी भी समान की चोरी होती है उस स्थिति में 1 लाख की गारंटी शपथ पत्र के माध्यम से देनी होगी । साथ ही स्कूली बच्चों के मिलने वाले सरकार के तरफ राशि से कुछ राशि सामंजस्य कर रात्रि प्रहरी को मानदेय के रूप में प्रति माह 5 हजार रुपये की होगी । इसके दौरान शिक्षा प्रेमी राकेश कुमार यादव, चन्द्रभूषण सिंह, राजा दुबे, प्रदीप यादव, अखिलेश यादव ,शंकर कुशवाहा, शंकर कुशवाहा, शम्भू भगत , शिवशंकर कुशवाहा ,बंसी कुशवाहा, राजेश यादव, हरेंद्र यादव , दिलीप यादव, प्रकाश साह, प्रहलाद शर्मा, रामदयाल ठाकुर , दारा यादव, गोविंद पासवान बंधु पासवान ,राजदेव राम परिखन राय , हरिहर राम, विलाश शर्मा, काशी शर्मा एवं कैलाश शर्मा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे ।