भ्रष्ट सीओ के ख़िलाफ़ छात्र संघ एसएफआई ने किया पुतला दहन

भ्रष्ट सीओ के ख़िलाफ़ छात्र संघ एसएफआई ने किया पुतला दहन
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से #आशुतोष_कुमार_बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
पश्चिम चम्पारण के बेतिया जिला नगर के सोवाबाबू चौक पर छात्र संघ एसएफआई ने जिले के बैरिया सीओ के खिलाफ भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाकर पुतला जलाकर करके विरोध प्रदर्शन किया। एसएफआई के जिला संयोजक अभिमन्यु राव ने कहा कि अभी बिहार के सभी हाई स्कूलों एवं कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। उसके वावजूद भी बैरिया सीओ द्वारा तत्काल जाति आय निवास बनाने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर कोई व्यवस्था नही किया गया है। जो छात्र छात्राओं के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है। सीओ के निजी ड्राइवर एवं आरटीपीएस काउंटर के कम्प्यूटर ऑपरेटरों द्वारा एवं अन्य दलालों द्वारा छात्रों एवं अभिवावकों से 100 से 200 रुपया लेकर निजी दरवाजे से बनवाया जा रहा है। जबकि सैकड़ों छात्र आरटीपीएस काउंटर पर प्रतिदिन जाति निवास बनवाने के उम्मीद से आते हैं एवं इन दलालों के प्रताड़ना से मजबूर होकर वापस घर को लौट जाते हैं। वही जिला सहसंयोजक सोनू चौबे ने कहा की सीओ के मनमानी के वजह से छात्र छात्राओं को जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।अगर जल्द से जल्द अंचल को दलाल मुक्त नहीं कराया गया तो आगामी दिनों में छात्र संघ एसएफआई बेतिया चरणबद्ध आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रखंड प्रशासन की होगी। वही संजीव राव ने आरोप लगाया कि अभी किसान बीमा के लिए एलपीसी को होना अनिवार्य है लेकिन आरटीपीएस काउंटर पर कोई काउंटर नही होने के वजह से किसानों को बहुत ही परेशानी हो रही है। मौके एसएफआई के कार्यकर्ताओं में लोकेश चतुर्वेदी, नीतीश कुमार, सोनू कुमार, अमन सिद्दीकी, अनूप राव, संजीव राव, गोलु कुमार , शिवम मिश्रा, संजीव राव, शेख करीम, हसमत आलम, सन्नी खान आदि मौजूद रहे।