पश्चिम चंपारण

भारत सरकार का लाक ड़ाउन समय 3 मई तक किये जाने पर कांग्रेस नेत्री मंजू बाला पाठक ने पी एम के निर्णय का स्वागत किया है।

भारत सरकार का लाक ड़ाउन समय 3 मई तक किये जाने पर कांग्रेस नेत्री मंजू बाला पाठक ने पी एम के निर्णय का स्वागत किया है।

न्यूज़ 9 टाइम्स:बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर का रिपोर्ट:-

भारत सरकार द्वारा 3 मई तक लॉक डॉउन को बढ़ाने पर महिला कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मंजुबाला पाठक ने निर्णय का स्वागत की है। कहा है कि समाज में मध्यम वर्ग है। जो महामारी में सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। देश में मध्यम परिवार की संख्या काफी अधिक है । देश के संसाधन संरक्षण, उत्पादकता और श्रम में इनका बहुत योगदान है। चूंकि उपरोक्त सब चीजें इस लॉकडाउन में बंद है। मध्यम परिवार जो इसके कामगार है या कहीं ना कहीं इससे जुड़ा है। सरकार द्वारा किसी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है। आर्थिक स्थिति महामारी में बहुत ही दयनीय हो चली हैं। समाज ना तो किसी से मुफ्त राशन की मांग कर सकता है। ना ही किसी लोक कल्याणकारी सस्था से उसको लाभ मिल रही हैं। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि राजनीतिक दलों के सहानुभूति लिस्ट में ये नहीं हैं। इनके घर के बच्चों , महिलाओं की स्थिति भी दिनों दिन खराब होती जा रहीं हैं। भारत की सांस्कृतिक , सामाजिक और तार्किक आधारभूत संरचना है। इसको मदद करने से देश और समाज का बड़ा वर्ग लाभान्वित होगा। श्रीमति पाठक ने भारत सरकार व राज्य सरकार से अपील किया है कि मध्यम वर्ग के लिए कल्याणार्थ फंड की घोषणा करनी चाहिए। ताकि मध्यम परिवार में सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। बावजूद भी उन परिवारों में बहुत परेशानी हो रही हैं। साथ ही वे संकीर्ण मानसिकता का शिकार हो रहे है। मध्यम परिवार का नाखुश होना देश की आत्मीय और सांस्कृतिक खुशी के लिए नुकसानदेह है। उन्होंने
केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग किया है कि मध्यम परिवार पीड़ित है उनके लिए फंड जारी किया जाए। साथ ही सरकार के महत्वाकांक्षी व कल्याणकारी योजनाओं में मध्यमवर्गीय परिवार को समुचित लाभ दिलाने की केन्द्र व राज्य सरकार से की है।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button