भारती इन्फ्राटेल कम्पनी फैसले को आपस नही लेती हैं, तो केयरटेकर उग्र होकर आंदोलन पर बाध्य होगे।

भारती इन्फ्राटेल कम्पनी फैसले को आपस नही लेती हैं, तो केयरटेकर उग्र होकर आंदोलन पर बाध्य होगे।
भारती इन्फ्राटेल कम्पनी हाय – हाय कम्पनी के अधिकारी मुर्दाबाद के नारों से कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
न्यूज़ 9 टाइम्स :पचम्पारण बगहा से नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
प चम्पारण जिला अंतर्गत लौरिया साहु जैन उच्चोतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को भारती इन्फ्राटेल के केयरटेकरो की एक कार्यक्रम संपन्न की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता तारकेश्वर राव ने की। संचालन नासिर आलम ने किया । कार्यक्रम मे कम्पनी द्वारा बगैर किसी सूचना व कारण के जबरन केयरटेकरो को हटाने को लेकर भारती इन्फ्राटेल कम्पनी के अधिकारियों के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हटाये गये केयरटेकरो को पुनः रखने की मांग किया। तथा चेताया है कि कम्पनी केयरटेकरो को संबंधित टावरों पर नहीं रखती हैं, तो केयरटेकर विवश होकर भारती इन्फ्राटेल कम्पनी के फैसले के विरुद्ध जन आन्दोलन पर उतारू हो जायेंगे । कोविङ 19 के वैश्विक महामारी से बचने व सोशल ङिस्टेसिग का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न की गई । इस अवसर पर केयरटेकर कौशलमणी तिवारी, आशुतोष मिश्रा, प्रशांत कुमार, राजन प्रसाद, आदर्श कुमार राव, राजीव पाङेय समेत दर्जनों की संख्या में शामिल रहे ।