बगहा पुलिस जिला

भारतीय जवान (वायू सेना) ने एयर अटैक कर जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों का सर्वनाश करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लौरिया के कार्यकार्ता ने खुशी मनाई गई,

न्यूज़ 9 : लौरिया से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः पाकिस्तान में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर भारतीय वायु सेना द्वारा आज सुबह 3:30 में किये किये हवाई सर्जिकल स्ट्राइक पे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लौरिया के कार्यकर्ताओं ने नया टोला लौरिया सेंटर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जम कर जश्न मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर लगाया एवम एक दूसरे को मिठाई भी खिलाया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य सुजीत मिश्रा ने कहा कि पुलवामा में भारतीय सेना पर कायराना हमला करने वाले जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पे लगभग 21 मिनट तक लगातार बमबारी कर के वापस सुरक्षित आ गयी इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री एवम भारतीय वायु सेना की जितनी तारीफ की जाए वे कम है। अब समय आ गया है कि कश्मीर में धारा 370 हटा दिया जाए ताकि कश्मीर में स्थायी शांति स्थापित की जा सकें। नगर संयोजक सौरव शुक्ला एवम कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा अब बहुत हुआ आशु बहाना अब हमारे एक जवान शहीद होंगे तो भारतीय सेना 100 आतंकियों को ठोकेगी। आज भारतीय युवा सेना के 12 मिराज-2000 POK में घुसकर 300 से ज्यादा आतंकियों का सफाया किया जिसे लेकर आज पूरे देश मे खुशी की लहर है। इस मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक आनंद कुमार संयोजक ललन शुक्ला अभिषेक श्रीवास्तव प्रिया कुमारी केशव कुमार विकास जायसवाल आशीष पूजा नेहा अफरोज इरफान अभी राजा गुप्ता सोनू गुप्ता सुनील यादव प्रभात कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button