बगहा पुलिस जिला

भारतीय जनता पार्टी बगहा नगर मण्डल का कार्यसमिति बैठक संपन्न ।

भारतीय जनता पार्टी बगहा नगर मण्डल का कार्यसमिति बैठक संपन्न ।

न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

भारतीय जनता पार्टी का बगहा नगर मण्डल के तरफ से कार्यसमिति का बैठक बगहा नगर मण्डल के अध्यक्षता में बगहा के एम ए वाय स्कूल में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता जयप्रकाश गुप्ता ने की । मुख्य अतिथि के रूप में बगहा विधायक राघवशरण पांडेय बिधानसभा प्रभारी सूरज सिंह जिला प्रभारी आननद सिंह मण्डल प्रभारी पंकज झुंनझुन वाला ने किया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजवलन करके किया। वही मंच संचालन दीपक राही एवं मुन्ना सिंह ने किया। कार्यक्रम में बगहा नगर मंडल के सभी पदाधिकारियों को अंग वस्त्र व सम्मान पत्र देकर विधायक व नगर मण्डल द्वारा सभी को समानित किया गया। जिसमें अध्यझ मदन यादव ,राहुल सिंह सुशील सिंह ,कामेस्वर तिवारी , महामंत्री बिजय साहू ,सुजीत कुमार सिंह,मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता मुन्ना सिंह ,मंत्री रोहित चौधरी ,बिजय गुप्ता ,रणधीर सिंह,जयमती देबी, प्रमोद राम,कोषाध्यक्ष रामेस्वर प्रशाद युवा मोर्चा अध्यझ अभिषेक सिंह ,किसान मोर्चा प्रमोद श्रीवास्तव अतिपिछड़ा अध्यझ प्रेम सागर चौधरी महिला मोर्चा लझमी खतइ अलपसंख्यक जुल्फकार आइटी सेल मुकेश कुशवाहा अनुसूचित जनजाति रवि शर्मा कार्यक्रम का सम्मान मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में चुनाव की तैयारी को लेकर बिशेष चर्चा की गई। साथ ही भाजपा के कार्यकाल को लोगो तक पहुचाने की बात कही गई।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button