पश्चिम चंपारण

भाजपा_के_व्यापार_प्रकोष्ठ_के_प्रदेश_कार्यसमिति_के_सदस्य_बने_पंकज_चौधरी

भाजपा_के_व्यापार_प्रकोष्ठ_के_प्रदेश_कार्यसमिति_के_सदस्य_बने_पंकज_चौधरी:-

न्यूज़ 9 टाइम्स बेतिया से मोहित_कुमार_की_रिपोर्ट :-

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य शहर के लाल बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसाई समाजसेवी पंकज चौधरी को बनाया गया। जबकि उनकी धर्मपत्नी वार्ड नंबर 20 की वार्ड पार्षद नीरा चौधरी को जिला कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया है। दोनों का मनोनयन शहर के एक होटल में आयोजित व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा के जिला कार्य समिति के बैठक में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता जी एवं जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सराफ जी ने किया।

जिससे जिला भाजपा के तमाम नेताओं के साथ ही साथ शहर के व्यवसायियों में काफी हर्ष व्याप्त है। साथ ही सभी लोगों ने दोनों दंपतियों को राजनीति में उज्जवल भविष्य की कामना की है।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button