भाजपा सांसद श्री सतीशचंद्र दुबे एवं कांग्रेस विधायक विनय वर्मा द्बारा बखरी पुल का हुआ उदघाटन

भाजपा सांसद श्री सतीशचंद्र दुबे एवं कांग्रेस विधायक विनय वर्मा द्बारा बखरी पुल का हुआ उदघाटन
न्यूज 9: नरकटियागंज से दिग्विजय नरायण शुक्ला की रिपोर्टः नरकटियागंज प्रखण्ड के चमुआ पंचायत एवं मनवा परसी पंचायत के बखरी गाँव के पुल का उदघाटन भाजपा सांसद सतीश चन्द्र दुबे और काग्रेस विधायक बिनय वर्मा के द्बारा बखरी गाँव के पुल का उदघाटन किया गया। उदघाटन कर सांसद ने जनता को सम्बोधन करते हुए बोले कि इस पुल के बनने से दोनो पंचायत के आम लोगो की सुविधा बढ़ जाएगी। श्री दुबे ने बोले की माननीय प्रधानमंत्री नेतृत्व में एनडीए सरकार विकास की कहानी लिख रही हैं। वही कांग्रेस विधायक श्री बिनय वर्मा ने जनता से रुबर होकर बोले की जनता के हक की लड़ाई मैं हमेशा लड़ता रहुंगा मेरी लडाई का ही कारण हैं कि आज बखरी पुल का निर्माण हो सका। इस पुल के बनने से दोनो पंचायत के लोगो मे बहुत हर्ष-व- उल्लास का माहौल हैं।