पश्चिम चंपारण

*#भाकपा_माले_ने_अपनी_मांगो_को_लेकर_सिकटा_ब्लॉक_में_प्रदर्शन_किया।*

*#भाकपा_माले_ने_अपनी_मांगो_को_लेकर_सिकटा_ब्लॉक_में_प्रदर्शन_किया।*

न्यूज9 टाईम्स:सिकटा से *सफीर_अहमद एंव मोसाहेब_अहमद के साथ बृजमोहन कुमार* की रिपोर्ट:-

बिहार के पश्चिम चम्पारण सिकटा प्रखंड क्षेत्र में भाजपा माले ने दलित गरीब असहाय के बदहाली के लेकर लगातार सिकटा प्रखंड में प्रदर्शन करते आ रही हैं,भाकपा माले के द्वारा बिहार सरकार से अपील एंव मांग कर रही हैं कि प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में काम करने के लिए दिया जाए,जिससे गरीब दलित असहाय मजदूरों को छोटा कर्ज माफ हो या 1 साल के लिए सरकार द्वारा समय को बढ़ाया जाए,गरीब असहाय मजदूरों को कहना हैं

की ईस विषण करोना जैसी महामारी में हमलोग ग्रुप लोन किसान लोन कैसे चुकाएंगे,जिससे हमलोग को बिहार सरकार से अपील है,कि समय बढ़ाया जाए या हम लोगो की रोजी रोटी का जरिया दिया जाए,जिससे हमलोग अपना और अपने परिवार का सुखी में ला सके,जैसे हमारी सरकार द्वारा मांगे पूरी किया जाए
1. प्रवासी मजदूरों समेत सभी मजदूरों को 10 हजार रूपए कोरोना लॉकडाउन भत्ता दिया जाए,
2. स्वयं सहायता समूह जीविका समूह केसीसी व अन्य छोटे लोन माफ किया जाए,
3.सभी गरीबों मजदूरों के लिए राशन रोजगार का प्रबंध किया जाए,
4.मनरेगा में सभी मजदूरों को 200 दिन कार्य और 500 रुपया दैनिक मजदूरी की गारंटी की जाए,
5.दलित गरीब विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 वापस ली जाए,
6.सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों को 25000 रुपया का मुआवजा दिया जाए,
7.मनरेगा को सभी मौसम की योजना बनाई जाए और इसे प्रत्यक्ष कृषि कार्य से जोड़ा जाए,
8.छूटे बचे सभी गरीब परिवारों को राशन कार्ड दिया जाए,
9.प्रवासी मजदूरों को राशन रोजगार दिया जाए,
10.सभी दलित गरीब छात्रों को कोराना काल में पढ़ाई के लिए स्मार्ट मोबाईल दिया जाए,
11. कोरोना लॉकडाउन के दौर के बिजली बिल माफ किया जाए,
मौके पर मौजूद रहे
संजय राम जिला अध्यक्ष खेग्रामस,शिवबलक पासवान,राजेन्द्र राम,बृजेश शुक्ला,इस्लाम अंसारी,नंदलाल राम।।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button