Breaking Newsउत्तरप्रदेश
ब्रेकिंग देवरिया जनपद के रूद्रपुर मोड़ पर बदमाशों ने चाकू मारी

न्यूज़ 9 टाइम्स :UP देवरिया से कुमारी प्रियंका की ब्यूरो रिपोर्ट :UP केदेवरिया जनपद के रुद्रपुर मोड़ से दस कदम आगे दयानन्द चौरसिया पगडा चौरसिया गांव के रहने वाले पर सौरभ दिक्षित एवं सतीश चौहान बदमाशो ने दयानन्द चौरसिया को मारा चाकू हालत नाजुक हैं। चौरसिया ने बताया किCMO बनकर मां गायत्री में छापामारी थी मैंने माफी मांगने को कहा था कि मामला सट आउट हो जाए इसी से मुझे बुला कर सौरभ दिक्षित ने चाकू मारी साथ में सतीश चौहान था।