Breaking Newsपश्चिम चंपारण

बेहतर तरीके से छात्र-छात्राओं का करें कौशल विकास: जिलाधिकारी

बेहतर तरीके से छात्र-छात्राओं का करें कौशल विकास: जिलाधिकारी

प्रशिक्षण के दौरान गुणवत्तापूर्ण एलसीडी, माईक, स्पीकर आदि का उपयोग करने का निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा कौशल विकास केन्द्र, बेतिया प्रखंड एवं अंचल कार्यालय सहित अनुमंडल कार्यालय, बेतिया सदर का किया गया निरीक्षण

न्यूज 9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट:-

पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत संचालित कौशल विकास केन्द्रों का संचालन गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराना सुनिश्चित किया जाए। छात्र-छात्राओं का कौशल विकास बेहतर तरीके से कराएं। कौशल विकास हेतु ट्रेनिंग के दौरान अच्छी क्वालिटी का एलसीडी, स्पीकर, माईक आदि का उपयोग किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि छात्र-छात्राओं को अच्छे तरीके से प्रशिक्षित किया जाए, उनके फीडबैक लिया जाए, ताकि उनका भविष्य बेहतर बन सके। आगे कार्यक्षेत्र में उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। जिलाधिकारी बेतिया प्रखंड अवस्थित कौशल विकास केन्द्र के निरीक्षण के दौरान प्रबंधक को निर्देशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी द्वारा जिला नियोजन पदाधिकारी को उक्त निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इसके क्रियान्वयन में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा बेतिया प्रखंड तथा अंचल कार्यालय सहित बेतिया सदर अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।#news9times

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button