पश्चिम चंपारण

#बेतिया_के_ऋत्विक_ऋषभ_को_मिला_बेस्ट_फिल्म_का_अवार्ड

#बेतिया_के_ऋत्विक_ऋषभ_को_मिला_बेस्ट_फिल्म_का_अवार्ड

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

पश्चिम चम्पारण की धरती प्रतिभाशालियों की धरती रही है। यहाँ के लाल जिला और प्रदेश ही नहीं देश विदेश में अपना परचम लहरा चुके हैं। ऐसे ही लालों से जिला और बिहार हमेशा अपनी नाम ऊपर करते हुए एक बिहारी सब पर भारी का दम्भ भरता है। आज बिहार के समस्त जिलों के साथ साथ पश्चिम चम्पारण जिला के कई चर्चित चेहरे सभी क्षेत्रों के साथ साथ फिल्म जगत में अपना हुनर का जलवा बिखर रहे हैं। बतौर अभिनेता मनोज वाजपेयी, हेलन जैसे चर्चित कलाकार हमारे चम्पारण की देन है। फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में प्रकाश झा ने भी अपना लोहा बालीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म देकर मनवा लिया। इसी बीच में एक जिला के बेतिया शहर का नौजवान ऋत्विक ऋषभ ने भी अपनी लेखन और निर्देशक/प्रोड्यूसर के रूप में एक बार पुनः जिले को गौरवान्वित करने का मौका दिया है।
बचपन से ही ऋत्विक को फिल्म देखना और कहानियाँ सुनने की आदत आज उन्हें इस कदर ऊंचाइयों तक ले जाएगी वो स्वयं भी कभी कल्पना नहीं कर पाएं होंगे। मगर मनुष्य जो ठान लें वो अवश्य कर दिखाता है ऐसा ही जोश था उनके अंदर। फिल्मों को देखकर उनके कहानियों के आधार पर अपनी अलग कहानी अपनी लेखनी से करने की कला और अपनी लिखी कहानी लोगों तक पहुंचाने का जुनून इस कदर हावी रहा की इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर मुम्बई पहुंच गए, परन्तु कोई जाॅब ना कर अपने जुनून को सह निर्देशक और निर्देशक के रूप में बालीवुड में रम गए।
सफलता जुनून ने दिलाने की कमर कस रखी थी और उनके प्रोडक्शन हाऊस के विशनरी फ्रेम्स के बैनर तले फिल्म “GO-HU” का सफल निर्देशन करने के लिए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल दाऊदनगर 2020 में “बेस्ट फिल्म स्क्रीनिंग कैटेगरी” का अवार्ड मिला जिसके संयोजक डाक्टर धर्मवीर भारती जी हैं।
फिल्म का भाव अत्यंत साधारण है। आधुनिक जीवन के भाग दौड़ में लोग खुश रहना और जीवन जीना भूलते जा रहे हैं। वो परिणामों की कल्पना से कल्पित होकर अपनी शक्तियों को भूल मेहनत ही कम करने जाते हैं। और इसे आधार बनाते हुए ईश्वर और हनुमान जी के संवाद बनाते हुए पूरी तन्मयता से दर्शकों तक अपनी बात पहुंचाने की भरपूर प्रयास किया है।
ईश्वर की भूमिका अनिल दूबे जी ने किया है जो कि स्वयं टेलिविजन और फिल्म जगत के बहुत बड़े निर्देशक है। इनके निर्देशन में चिड़ियाघर, बीच वाले बापू और लापतागंज जैसे सीरियल टेलीविजन पर शोहरत हासिल की है। वहीं हनुमानजी के रूप में फैज खान ने अदा की है और वे नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा से पास होकर निकलने वाले बेहतरीन कलाकार है। सभी कलाकारों ने अच्छी प्रर्दशन करते हुए फिल्म को अवार्ड के लिए चयनित करने का अदम्य कार्य किया है।
अवार्ड के लिए चयनित होने के पश्चात ऋत्विक ऋषभ को यह सम्मान सभी हस्तियों के सामने अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा जी के द्वारा दिया गया। अखिलेन्द्र मिश्रा जी शायद ही किसी परिचय के मोहताज हो क्योंकि उनकी फिल्म लगान, गंगाजल, शूट आउट ऐट लोखंडवाला, सरफरोश जैसे फिल्मों में अपना जलवा कायम किया है। साथ ही साथ चंद्रकांता और रामायण जैसे टेलिविजन धारावाहिक में भी सफल अदाकारी का जलवा बिखेर कर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। और इन सबसे अलग एक और खास बात यह है कि वो भी बिहार राज्य के सीवान जिले के रहने वाले हैं। फिल्म के सिनेमेटोग्राफर संजय साहु, संपादकीय संदीप नायडू, क्रिएटिव कनू प्रिया और अनिल दूबे एवं एक्सक्यूटिभ प्रोड्यूसर रिषि पाठक जी ने अपना सराहनीय योगदान दिया है। जिससे फिल्म अवार्ड के लिए चयनित हुई।
ऋत्विक ऋषभ बेतिया के जय प्रकाश नगर, आई टी आई रोड नम्बर 3 के ई. सुरेन्द्र नारायण सिन्हा के पुत्र है।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button