पश्चिम चंपारण
बेतिया लाल बाजार से दिनदहाड़े नगदी लैपटॉप व सेलफोन की चोरी।
न्यूज़ 9: बेतिया से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः जिला मुख्यालय बेतिया में चोरों ने दिनदहाड़े लाल बाजार के एक घर को निशाना बनाया है। रमेश प्रसाद श्रीवास्तव की पत्नी अनुपमा श्रीवास्तव के घर से दिन मे आभूषण, 50 हजार रुपए नकदी, लैपटॉप, सेलफोन आदि की चोरी कर ली है। मामले में अनुपमा ने बेतिया नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बेतिया नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को दिए आवेदन में अनुपमा ने बताया है कि वाह शांति नगर के दिनेश प्रसाद के मकान में किराए पर रहती है। 4 फरवरी की दोपहर घर में ताला बंद कर किसी काम से बाहर चली गई। 15 मिनट के बाद वापस लौटी तो देखी कि ताला खुला है। घर में रखे गए आभूषण, लैपटॉप, सेलफोन सहित 50 हजार रुपये गायब है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
