Breaking Newsपश्चिम चंपारण
बेतिया रमना मे पीपल के पेड़ से लटकती युवक की लाश, पुरा परिवार सदमें में।
न्यूज़ 9 : अशूतोष कुमार बरनवाल की रिपोर्टः पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित बड़ा रमना के धोबी घाट के पास पीपल के पेड़ से लटकी एक युवक की शव देख सनसनी फैल गयी, मृतक के गले में फंदा लगा हुआ देखा गया। मृतक के मुंह को रुमाल से बंधा हुआ था। मृत युवक की पहचान बसवरिया जमा मस्जिद निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद शाहिद के रूप में हुई है। हत्या के खबर मिलते ही जमा मस्जिद बसवरिया मृतक के घर और महौले मे चीख पुकार सुरु हो गई। बेतिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया, तदुपरान्त परिजनों को सौंप दिया है । मृतक के जनाज़ा का नामाज जमा मस्जिद बसवरिया में पढ़ी गई, जनाज़ा के नामाज में लगभग 3200 लोग शामिल हुए। न्यूज़ 9 रिपोर्टर ने जब नगर थाना से जानकारी ली तो नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्रीराम सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्ट मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस हत्या मान अनुसंधान कर रही है। उधर मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है । परिजनों का कहना है कि मोहम्मद शाहिद एक निजी अस्पताल में काम करते थे, रात में किसी ने फोन कर उसे बुलाया, उसके बाद वह घर से निकला तो फिर लौट कर नहीं आया । शुक्रवार की सुबह उसकी लाश को पेंड़ से लटकी देख परिवार पर मानों आसमान टुट पड़ी हो। बुढी मां और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।
