पश्चिम चंपारण

बेतिया मुख्यालय सड़क का हाल दयनीय, जिला के पदाधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण मौन, स्कूली बच्चों को आने जाने मे होती है परेशानी

बेतिया मुख्यालय सड़क का हाल दयनीय, जिला के पदाधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण मौन, स्कूली बच्चों को आने जाने मे होती है परेशानी

न्यूज 9 : बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल ब्यूरो की रिपोर्ट : बेतिया के सबसे नामी गिरामी विधालय संत जेवियर्स, ए जी मिशन, नोट्रेडम और स्वामी विवेकानंद स्कूल जाने वाली मुख्य सड़क का टूटना और खस्ता हाल होना बेतिया के विकास पर एक बदनुमा हास्य रूप है। इस सड़क से होकर प्रतिदिन 10000 से प्लस बच्चे पैदल, साइकिल और अन्य सवारी गाडि़यों से विधालय आते जाते हैं जिसमें उनके साथ हर छोटी-बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इन विधालयों में गरीब, अमीर और सरकारी आला अधिकारियों के भी बच्चे इसी मार्ग से होते हुए अपने विधालय में आते हैं। फिर भी बेतिया के विकास के साथ इसका जीर्णोद्धार की जरूरत नहीं समझ आती है। क्या कोई दुर्घटना के पश्चात ही हमारी और हमारे सरकारी तंत्र की आंखे खुलती है या किसी अनहोनी के इंतजार के पश्चात ही हम ऐसी जरूरतों पर ध्यान देने की जरूरत समझते हैं आदि सवालों से घिरने के बाद भी हम निराश ही होते हैं कि कैसे सरकारी और जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं के प्रति अनदेखी करते हैं।
यह सड़क वन विभाग के सभी पदाधिकारियों के निवास स्थान व कार्यालयों, एसडीपीओ सदर के निवास स्थान, एवं वन विभाग के रेस्ट हाउस से भी जुड़ा है। अफसरों के द्वारा भी इन सड़कों से जुड़े रहने पर भी किसी भी प्रशासनिक और राजनीतिक व्यक्तियों ने इस पर अपनी नजर डालना मुनासिब ना समझा या यों कहें तो जनता की समस्याओं से दूर रहना ही इनकी फितरत बनी हुई है।
न्यूज 9 टाइम्स बेतिया प्रशासन और जन प्रतिनिधि से यह आग्रह करता है कि आप इस सड़क का निर्माण अतिशीघ्र करवाए क्योंकि इस पथ पर हमारे छोटे नन्हें प्यारे बच्चे सालों भर आते जाते हैं और उनकी सुरक्षा हमारा दायित्व है।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button