पश्चिम चंपारण
*बेतिया नगर में पहली बार “फायर डांस कॉम्पिटिशन 2019*

*बेतिया नगर में पहली बार “फायर डांस कॉम्पिटिशन 2019*
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
बेतिया नगर में राज्य स्तरीय डांस कॉम्पिटिशन पहली बार एम जे के काॅलेज के परीक्षा केन्द्र में आयोजित है । जिसके आयोजक मधुकर मिश्रा व आदित्य मिश्रा हैं। इस डांस कॉम्पिटिशन में सभी उम्र के कलाकारों का बेहतरीन प्रदर्शन किया जाना है।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी उपेन्द्र पराशर (गुरूजी) के साथ नगर सभापति गरिमा देवी शिकारिया ने संयुक्त दीप प्रज्वलित कर किया।
खबर प्रेषण करते समय डांस कॉम्पिटिशन शुरू होने ही वाली है। बेतिया के सैकड़ों कला प्रेमी युवक युवतियाँ एवं प्रतिष्ठित गण मान्य दर्शक के रुप में मौजूद है।