पश्चिम चंपारण

बेटियां बोझ नहीं, लक्ष्मी की अवतार होती है :- नैतिक जागरण मंच।

न्यूज़ 9 टाइम्स :बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

उपरोक्त बातें नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव निप्पू कुमार पाठक ने वार्ड- 2 के निवासी काशी गोड़ की बेटी की शादी के अवसर पर मंच के सदस्यों और वार्ड -2 के आयुक्त के सहयोग से उनकी बेटी की शादी के लिए खरीदे गए सामानों को देते वक्त कहा। उन्होंने कहा कि भारत की वर्षों पुरानी परंपरा और संस्कृति में लड़की का जन्म लक्ष्मी का अवतार माना जाता है। यह सच भी है कि पिता की आर्थिक दयनीय स्थिति कभी भी किसी बेटी की शादी में बाधक नहीं बना है ।इसलिए एक पिता को बेटी के जन्म पर वर्तमान दहेज की मांग को देखकर डरना नहीं चाहिए । बल्कि बेटी को पढ़ा लिखा कर स्वालंबी बनने की प्रेरणा देनी चाहिए। वर्तमान में भले ही दहेज लुलुप्ता ने भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को बढ़ावा दिया है । दहेज लीप्सा से सुख की इच्छा पाने की भौतिकवादी चाह लक्ष्मी स्वरूपा नवविवाहिता को भी मौत के घाट उतार देते हैं। पर भारतीय परंपरा इस संस्कारों के अवमूल्यन में भी मात्र एक ही सीख देता है की कन्यादान बड़ा कुछ भी नहीं। इसलिए हर व्यक्ति को लडकियों के विवाह में सहयोग करने के लिए कहा गया है । वर्तमान समय में बहुत सी संस्थाएं सामूहिक विवाह का आयोजन कर रही है। जो हमसभी को हताशा और निराशा को त्याग कर बेटियों के प्रति सम्मान और आदर की भावना रखने की प्रेरणा देती है। इतना ही नहीं समाज में ऐसे बहुत से धर्मात्मा लोग हैं ।इसके अलावा कुछ माता-पिता की बेटियों की शादी के लिए समाज के बहुत से लोग आने लगे हैं ।अतः निराश होने की बजाय बच्चियों को पढ़ाकर शिक्षित बनाने की आवश्यकता है ।ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
ज्ञात हो कि नैतिक जागरण मंच के कोषाध्यक्ष, नंदलाल प्रसाद, समन्वयक , आनंद कुमार सिंह ,सचिव निप्पू कुमार पाठक ने संयुक्त रुप से तोसक रजाई गद्दा प्रदान किए ।वार्ड -2 के वार्ड आयुक्त श्री अजय मोहन गुप्ता ने अपने तरफ से स्टील सेट का पैकेट दिया ।वहीं मंच के कोषाध्यक्ष श्री नंदलाल प्रसाद के सुपुत्र दीपक कुमार गुप्ता ने अपने तरफ से पेटी प्रदान किया । दीपक कुमार गुप्ता जो मंच के सदस्य हैं उन्होंने साड़ी और सिंगार के समान प्रदान किए।सभी ने दांपत्यसुत्र मे बंधने वाले नव विवाहितों के सुखद जीवन की कामना किए।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button