बूथ स्तर पर मिशन मोड में अभियान चलाकर योग्य महिलाओं का नाम मतदाता सूची में करें दर्ज: उप विकास आयुक्त

बूथ स्तर पर मिशन मोड में अभियान चलाकर योग्य महिलाओं का नाम मतदाता सूची में करें दर्ज: उप विकास आयुक्त
26 अगस्त से 10 सितंबर तक बूथस्तर पर चलाया जायेगा नाम जोड़ने का अभियान
न्यूज9 टाइम्स बेतिया से #आशुतोष_कुमार_बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-
पश्चिम चम्पारण के अध्यक्ष, स्वीप कोर कमिटि-सह-उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्वीप कोर कमिटि की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 एवं 01-वाल्मीकिनगर लोकसभा उप निर्वाचन के मद्देनजर जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अबतक दर्ज नहीं हो पाया है उनका नाम अविलंब मतदाता सूची में दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में महिला वोटरों का लिंगानुपात अपेक्षाकृत काफी कम है। इसलिए यह आवश्यक है कि मिशन मोड में बूथ स्तर पर अभियान चलाकर छूटे हुए महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाए। इस हेतु 26 अगस्त से 10 सितंबर तक लगातार बूथस्तर पर अभियान चलाया जाए।
उन्होंने कहा कि योग्य महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के साथ ही लाॅकडाउन के दौरान जिले में वापस लौटे वैसे व्यक्ति जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है तथा वे योग्य हैं, उनका भी नाम अविलंब मतदाता सूची में जोडा जाए। इस हेतु जीविका दीदियां तथा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का सहयोग भी लिया जाए। ये सभी जीविका दीदियां तथा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अपने-अपने पोषण क्षेत्र अंतर्गत महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने हेतु सत्यापित करेंगी तथा जिन महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है उनका फाॅर्म-06 भरकर अग्रतर कार्रवाई हेतु बीएलओ अथवा निर्वाचन शाखा को उपलब्ध करायेंगी।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि 26 अगस्त से 10 सितंबर तक बूथवार नाम जोड़ने वाले अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से करवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि शत-प्रतिशत मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में पंजीकृत हो सकें तथा वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में बीएलओ तथा संलग्न कर्मियों द्वारा लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरती जाएगी तो संबंधित कर्मियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी ।
समीक्षा के क्रम में अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 अशरफ अफरोज द्वारा बताया गया कि निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में चुनाव कर्मियों हेतु प्रथम प्रशिक्षण 27 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है। यह प्रशिक्षण जिला मुख्यालय के आरएलएसवाई काॅलेज एवं एमजेके काॅलेज में दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाने की जिम्मेवारी कार्य नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग तथा मास्टर टेªनरों को सौंपी गयी है।
समीक्षा बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 गजाली, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 अशरफ अफरोज, डीपीएम जीविका, अविनाश कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आइसीडीएस, निरूपा कुमारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।