बीडीओ कुमार प्रशांत ने दो पंचायतों के वार्डो में कराये गए नल जल योजना के कार्यो के अभिलेखो का किया सत्यापन – ——— दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

बीडीओ कुमार प्रशांत ने दो पंचायतों के वार्डो में कराये गए नल जल योजना के कार्यो के अभिलेखो का किया सत्यापन – ——— दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के सभागार भवन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत ने नल जल योजना को लेकर दो पंचायतो के कर्मियों तथा वार्ड सदस्यों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में बीडीओ ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कराये गये नल जल योजना के कार्यो व उसके सभी अभिलेखो का गहनतापूर्वक से जांच किया उन्होंने प्रखण्ड के दो पंचायत बीबी बनकटवा व सिघाड़ी पिपरिया पंचायत के सभी वार्डों मे कराये गये कार्यो का वार्डवार सत्यापन किया गया।बीडीओ कुमार प्रशांत ने इस सत्यापन कार्य मे तकनीक सहायक व ग्रामीण कार्यपालक सहायक, पंचायत सचिव के उपस्थित मे यह कार्य किया।उन्होंने सभी वार्ड क्रियान्वयन समिति के सदस्यों ने पंचायत के किन किन वार्ड मे कितना कार्य पूर्ण कराया गया, कितना अधुरा है आदि की विधिवत जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।बीडीओ कुमार प्रशांत ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पंचायत के जिस वार्डो मे नल जल योजना का कार्य पूर्ण नही हुआ है।उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराये अन्यथा कारवाई सुनिश्चित की जाएगी और किसी भी बैठक मे वार्ड सदस्य ही उपस्थित रहे।बैठक में उनके मनोनीत प्रतिनिधि कदापि नही आएं।उन्होंने बताया कि आज की बैठक में बीबी बनकटवा और सिघाड़ी पिपरिया के वार्डो कराये गए कार्यो की जानकारी प्राप्त किया गया। जिसमें बीबी-बनकटवा पंचायत मे 14 वार्ड में 9 वार्ड में कार्य पूर्ण हो गया। तथा 4 वार्डो का एमबी पूर्ण कर लिया गया। तथा सिघाड़ी पिपरिया पंचायत के कुल 14 वार्डो मे ही कार्य पूर्ण हो गया है तथा एमबी भी 9 वार्डो में पूर्ण हो गया ।शेष बचे वार्डो में कार्य प्रगति पर हैं।वही उसका मापी पुस्तिका जल्द तैयार करते हुए उसका डाटा अपलोडिंग जल्द कराने निर्देश दिया।उन्होंने वार्डो में योजनांतर्गत अब तक लंबित कार्यो को निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हाल में पूर्ण करने के साथ ही पूर्ण योजनाओं से संबंधित एमबी अपडेशन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराना हैं।योजनाओं में अनियमितता बरतने वाले कर्मियों,वार्ड क्रियान्वयन समिति सदस्यों के विरुद्ध विधि सम्मत करवाई करने की भी बात कही।उक्त योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी तत्परतापूर्वक करते हुए लंबित योजनाओं को शीघ्रताशीघ्र पूर्ण कराएं।मौके पर पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक संजीत कुमार,लेखापाल ग्रामीण कार्यपालक सहायक मिथुन कुमार,मनोज कुमार एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहें।