बीडीओ कुमार प्रशांत ने चन्द्रहा रूपवलिया पंचायत के वार्डो में नल जल योजना के कार्यो का किया जांच।

बीडीओ कुमार प्रशांत ने चन्द्रहा रूपवलिया पंचायत के वार्डो में नल जल योजना के कार्यो का किया जांच।
न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
बगहा एक प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत ने गुरुवार को चन्द्रहा रूपवलिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर 2 एवं वार्ड नंबर 10 की नल जल योजना की विधिवत जांच किया। जांच के दौरान भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नल जल योजना के कार्य में उपयोग में लाई गई सामग्री का सैंपल लिया गया। तथा संबंधित सैंपल की जांच प्रयोगशाला से कराने का निर्देश दिया गया। तथा जो भी छोटी मोटी अनियमितता को दोनों वार्ड सदस्यों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया। साथ ही दोनों वार्डो को 24 घंटे के अंदर कार्य के संबंध में सभी अभिलेख को अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित करने का निर्देश दिया गया। ताकि योजना का पूर्ण रूप से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में अनियमितता पाए जाने पर करवाई करने का आश्वासन भी दिया।बीडीओ कुमार प्रशांत ने सख्त हिदायत दिया कि समयावधि के अंदर योजनाओं को पूर्ण करावें।