Breaking Newsपश्चिम चंपारण

बीएससीसी, एसएचए तथा केवाईपी अंतर्गत प्रगति में हुआ है सुधार, इसे और बेहतर करने हेतु करें प्रयास: जिलाधिकारी

बीएससीसी, एसएचए तथा केवाईपी अंतर्गत प्रगति में हुआ है सुधार, इसे और बेहतर करने हेतु करें प्रयास: जिलाधिकारी

छात्र-छात्राओं को सही तरीके से दें परामर्श, योजनाओं से करें लाभान्वित

जिलाधिकारी द्वारा डीआरसीसी का किया गया औचक निरीक्षण

बीएससीसी, एसएचए तथा केवाईपी का क्रियान्वयन तत्परतापूर्वक कराने का निर्देश

न्यूज 9 टाइम्स बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी विभिन्न काउंटरों पर कार्यरत कर्मियों सहित प्रबंधक, डीआरसीसी से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उपस्थित आवेदकों, लाभार्थियों से भी फीडबैक लिया।

इसके पश्चात जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र द्वारा आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई।

समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम अत्यंत ही महत्वाकांक्षी है। इसका क्रियान्वयन सही तरीके से तत्परतापूर्वक किया जाए। डीआरसीसी में कार्यरत कर्मियों पर विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सख्त कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में दिए गए निर्देश के आलोक में डीआरसीसी द्वारा अच्छा कार्य किया गया है, जिससे कार्य प्रगति में सुधार हुआ है। इसे और बेहतर करना है। सभी अधिकारी एवं कर्मी टीम वर्क के साथ कार्य करें। योजनाओं का प्रचार-प्रसार महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ जिले के योग्य छात्र-छात्राओं को मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित करना है। विभाग द्वारा तय किए गए लक्ष्य के अनुरूप कारगर तरीके से कार्य करना है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यहां आने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। छात्र-छात्राओं को सही तरीके से परामर्श दिया जाए ताकि वे आगे बढ़ सकें।

समीक्षा के क्रम में प्रबंधक, डीआरसीसी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में कारगर तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन कराया गया है। जिससे मई माह में बीएससीसी, एसएचए तथा केवाईपी में जिले की रैकिंग में अच्छा प्रदर्शन रहा है। आगे के महीनों में और भी बेहतर प्रयास किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस प्रदर्शन को आगे भी बनाए रखना है तथा प्रयास यह करना है कि राज्य की रैकिंग में पश्चिम चम्पारण जिला टॉप फाइव में रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि समूचे डीआरसीसी परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही विद्युत व्यवस्था तथा जलनिकासी की भी व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।

तदुपरांत परिसर में संचालित आधार केन्द्र का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। आधार केन्द्र पर उपस्थित कर्मी से जिलाधिकारी ने किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी,राजीव कुमार, प्रबंधक, डीआरसीसी, प्रेम प्रकाश दिवाकर, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अनंत कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी, अंकित राज, डीपीओ, शिक्षा, इफ्तखारूल जमां सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।#news9times

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button