पश्चिम चंपारण
बिहार मे दसवीं परीक्षा कल 21-02-2019 से सुरू हो रहा है जो कि 28-02-2019 तक चलेगा।
न्यूज़ 9 : बेतिया से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पुरी कर लिया गया है। परीक्षार्थी इन बातो को विशेष ध्यान दे 1- परीक्षा सुरू होने से 10,मिनट पहले परीक्षा भवन मे पहुंचना अनिवार्य है। 2- परीक्षा कि प्रथम पाली सुबह 9-30 एव दुसरी पाली दोपहर 1-45 बजे से सुरू होगी । 3- परीक्षा केंद्र मे जूता -मोजा पहन कर नही आना होगा 4- परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रिक डिवाइस पर पुरि तरह रोक लगाई गई है। 5- उतर पुस्तिका पर ब्लेड, व्हाइटनर,नाखून का इस्तेमाल नही करना है । हमारे न्यूज 9 टाईम्स टीम पश्चिम चम्पारण के तरफ से पुरे बिहार के परीक्षार्थीओ को मैट्रिक परीक्षा पर हार्दिक बधाई ।
