Breaking News
बिहार में बडे पैमाने पर सीओ, बीडीओ का तबादला ।
न्यूज़ 9 : बेतिया से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः बिहार में तबादलाओं का दौर रुक नही रहा। बुधवार को चार आईपीएस अधिकारियों के बाद 41 बीडीओ और 99 सीओ का तबादला किया गया है। इससे पहले भी बड़े पैमाने पर आईपीएस, आईएएस अधिकारी,बिहार प्रशासनिक सेवा सहित अन्य कई अधिकारियों का तबादला पांच- छ: दिनों के अंदर हो चुका हैं। पश्चिमी चम्पारण के रामनगर प्रखंड मेझ नए सीओ महेश पाठक और लौरिया प्रखंड में नए बीडीओ श्रीमती पूनम कुमारी जल्द ही पदभार ग्रहण करेगा। महेश पाठक जो जिला अरवल के रहने वाले है। अभी जिला मुंगेर के टोटिम बम्बर प्रखंड मे सिओ के पद पर कायम थे । आज उन्हे पश्चिम चम्पारण जिला के रामनगर प्रखंड का सिओ नियुक्त किया गया । साथ ही श्रीमति पूनम कुमारी को लौरिया का बीडीओ नियुक्त किया गया ।
