Breaking News
बिहार के सभी 38 जिलों का टाॅप 5 रिजल्ट देखे न्यूज़ 9 टाइम्स पर,

पिंकी कुमारी नें 93.40 (467) अंक प्राप्त कर पश्चिमी चम्पारण का मान बढ़ाई। 38 जिला के टाॅप 5 देखनें के लिए क्लिक करें
न्यूज़ 9 टाइम्स : बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की रिपोर्ट : बिहार विधालय परीक्षा समिति नें आज मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया हैं। मंगलवार दोपहर 12 : 30 बजे परिणाम घोषित हुआ। इस बार रोहतास के हिमांशु राज नें कुल 481 (96. 20) अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में टाॅप किया है। बिहार विधालय परीक्षा समिति ने बताया की 38 जिलों में 273 छात्र-छात्राओं नें टाॅप 5 में जगह बनाया है।