बिजिली पोल पर कार्य करने चढ़ा प्राइबेट मिस्त्री आया बिजली के स्पर्श में हालात नाजुक।

बिजिली पोल पर कार्य करने चढ़ा प्राइबेट मिस्त्री आया बिजली के स्पर्श में हालात नाजुक।
न्यूज़ 9 टाइम्स:बगहा से नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के चखनी रजवाटिया में बिजली के पोल पर कार्य करने चढ़ा बिजली मिस्री की लाइन के चपेट में आ जाने से हालत बनी नाजुक बताया जा रहा है। मिस्त्री की पहचान बगहा नगर परिषद के बनकटवा निवासी संजय पटवा के रूप में की गई है। लो वोल्टेज को लेकर बिजली खराब हो गई। थी जिसको बनाने के लिए पोल पर चढ़ा था। तत्पश्चात ग्यारह हजार की तार के चपेट में आ गया। आग लग गई। जिसे मिस्त्री पोल से नीचे गिर जाने से बुरी तरह जख्मी हो कर झुलस गया। जिसे आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल बगहा ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टर ने प्रथम उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बेतिया एमजेके हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। लोगो की माने तो बिजली की लो बोल्टेज होने के कारण काफी दिनों से उपभोक्ता परेशान है। जिसको बनाने के लिए मिस्त्री पोल पर चढ़ा था। बिजली बोर्ड को बार बार शिकायत की जाती है। परन्तु कोई पदाधिकारी सुधि नहीं लेता है