बिजली बिल समस्या व भुगतान को लेकर पतिलार पंचायत के पंचायत भवन में किया गया शिविर का आयोजन

बिजली बिल समस्या व भुगतान को लेकर पतिलार पंचायत के पंचायत भवन में किया गया शिविर का आयोजन
न्यूज 9 टाईम्स प चम्पारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरो रिपोर्ट :-
प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार को बिजली बिल की समस्या और भुगतान के सम्बन्ध में शिविर का आयोजन किया गया।
मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पंचायत के लोगो के तरफ से बिजली को लेकर बहुत तरह कि समस्याएं आती रहती थी। बकाए को लेकर छापेमारी व नोटिस विभाग के तरफ से आने लगे थे। जिससे लोग बहुत परेशान हो चले थे। जिसको देखकर नीरज सिंह विद्युत अभियन्ता बगहा से बात हुईं और एक कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमे कनीय अभियंता बगहा संजय कुमार, अखिलेश कुमार कनीय अभियंता चौतरवा आए जिसमे बकाया डेढ़ लाख के और लगभग 48 मामलो का निष्पादन किया गया।
इस अवसर पर विधुत कर्मी प्रकाश नारायण शाही, सुनील शुक्ला, मनोज मिश्रा,अशोक यादव,राजू आदि के साथ वार्ड सदस्य अभय कुमार उपाध्याय, कृष्ण पासवान, गोबिंद कुमार, अभिनंदन कुमार,सहित तमाम लोग मौजुद रहे।#news9times