बिजली का तार गिरने से लगी आग, घर मे रखा गैस सलेंडर हुआ बलास्ट लाखों रुपया का सामान हुआ क्षतिग्रस्त

बिजली का तार गिरने से लगी आग, घर मे रखा गैस सलेंडर हुआ बलास्ट लाखों रुपया का सामान हुआ क्षतिग्रस्त
न्यूज़ 9 : नरकटियागंज से राहुल कुमार बरनवाल की रिपोर्ट: नरकटियागंज प्रखण्ड के धुमनगर कब्रिस्तान के समीप दो झोपड़ी का मकान था। मोउनुद्दीन, टुनटुन अपने परिवार के साथ रहते थे। अचानक उनके घर मे रात्रि लगभग 11:05 मे आग पकड़ लिया, आग को लगा देख परिवार वाले घर से बाहर निकल कर कुछ समझ पाते की घर मे रखा गैस सलेंडर फट गया और झोपडी का मकान राख हो गया। गैस फटनें का जोरदार धमाका सुन कर धुमनगर चौक से लोग भाग कर आए और आग पर कैसे काबू पाया जाए। जब आग कैसे लगा पुछने पर पता चला की झोपड़ी के उपर राम जानकी मंदिर धुमनगर में बिजली का तार गया हैं, तार (स्पारक) के गिरने के वजह से झोपडी मे आग लगी। झोपड़ी में रखा कोई भी समान नही बचा है लाखो की क्षति हुई हैं। घर की महिलाओ का हाथ झुलस गया जख्म साफ साफ दिख रहा हैं। ग्रामीणों और अग्निशमन के मदद से आग पर काबू पाया गया।