Breaking News
बिग ब्रेकिंग- पाक पोषित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना का सर्जिकल स्ट्राइक, 12 दिन मे लिया बदला- सुत्र से मिली जानकारी
बिग ब्रेकिंग- पाक पोषित आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना का सर्जिकल स्ट्राइक, 12 दिन मे लिया बदला- सुत्र से मिली जानकारी न्यूज़ 9 : पटना: सेंटर डेस्क : भारतीय वायुसेना ने सोमवार/मंगलवार की रात पाक अधिकृत कश्मीर मे पाकिस्तानी संरक्षण मे फल फूल रहे आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी किया है। वायुसेना की इस कार्रवाई से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर मे तबाही का मंजर नजर आने लगा है। आतंकी संगठनों को पुलवामा मे भारतीय सैनिकों पर किया गया आतंकी हमला महंगा पड़ने लगा है। भारतीय वायुसेना के इस हमले से पाकिस्तानी आवाम मे जहां दहशत का माहौल है वही हर भारतीय 12 दिनों के भीतर लिये गये इस इन्तकाम से हर्षित नजर आने लगा है। अभी तक इस सर्जिकल स्ट्राइक मे मारे गये आतंकियों की संख्या का स्पष्ट आंकड़ा नही मिल पाया है लेकिन पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठनों पर की गई इस कार्यवाई से सेना के साथ-साथ देश वासियों का हौसला भी बुलंद है।सूत्रों का दावा है कि बालाकोट , चकोटी और मुज्जफराबाद में आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया है।
