Breaking News

बारावफात के जुलूस में दिखा ऐसा नजारा, मलदहिया शरीफ में जूलूस निकाल नबी ए पाक को किया याद

पैगम्बर हजरत मोहम्मद के दुनिया में अवतरित होने का पर्व जश्न-ए ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया।

शान से लहरता इस्लामिक झंडा

न्यूज़ 9 टाईम्स : नरकटियागंज से रेहान नैयर की रिपोर्ट : पैगम्बर हजरत मोहम्मद के दुनिया में अवतरित होने का पर्व जश्न-ए ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बारावफात का जुलूस पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच निकला। इस जुलूस को जिसने भी देखा, उसका सिर फर्क से उठ गया और जुबान पर सिर्फ एक ही बात आई, ये है हमारा प्यारा हिन्दुस्तान। खुदा नगर मोतिहारी बाजार से जब ये जुलूस गुजरा, तो इस जुलूस में तिरंगा शान से लहराता हुआ दिखाई दिया। इस दौरान हिन्दुस्तान जिंदाबाद की आवाज भी गूंज रही थी।

मिलाद उन्न नबी पर सजी मस्जिद

मलदहिया शरीफ नरकटियागंज में युवाओं और बुजुर्गों में जोशीला दिखा अंदाज पैगंबर हजरत मुहम्मद के जनमदिवस के अवसर पर जोशीला अंदाज दिखाई दिया। बारावफात के जुलूस शहरभर में दिखाई दिए, जिसमें युवाओं का जोशीला अंदाज दिखाई दिया। मदरसा अशरफिया शाहीदिया मलदहिया कें कारी मोहम्मद रजा बरकाती नें बताया की पैगंबर मोहम्मद साहब अमन व शांति का दिये थे पैगाम मौलाना फखरुल हसन साहब नें बताया की इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब का जन्म आज के ही दिन मक्का में हुआ था। उन्होंने कहा की जूलूस नें अमन व शांति का पैगाम दिया। मोहम्मद साहब नें गिरते को उठाना, रोते को हंसाना, टुटे हुए को जोडना व बिछड़े को मिलाने का संदेश दिया था। मौलाना फखरुल हसन साहब नें समाज के सभी लोगो को मोहम्मद साहब के आदर्शों पर चलनें का सीख दिया।

विभिन्न विभिन्न जगहों से निकला बारावफात का जुलूस
ईद मीलादुन्नवी के अवसर पर मोतिहारी बेतिया मलदहिया पोखरिया शरीफ नरकटियागंज विभिन्न जगहो से विशाल जुलूस ए मोहम्मदी शुरू हुआ। इस जुलूस की अगुवाई सैय्यद इरफान अहमद सलीम व मोहिबूल हक पार्षद मोतिहारी आगाई ने संयुक्त रूप से की। इस जुलूस में शामिल होने के लिए करबला से फजले हक एवं खुदा नगर से सूफी बुंदन मियां के नेतृत्व में निकला, जो हॉस्पीटल, रोड पर पहुंचा। जामा मस्जिद पर पहुंचा तब अगरवा कमेटी जुलूस में शामिल हुआ।

जूलूस में शामिल दिवानें

मौके पर मो फैजान, मो ओवैस उर्फ लालबाबू, मो सोहैल, मो अब्बास, मो इमरान, असलम अली, मो सलीम, मो अशफाक और मो आफताब

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button