Breaking Newsपश्चिम चंपारण
बाबू धाम ट्रस्ट के द्रारा बगहा मे गरीबों, मजबूरों, विधवाओं के बीच हुई कम्बल वितरण: शेख फरियाद
न्यूज़ 9: सेंटर डेस्क: बगहा: आज के दौर में लोग गरीबों, मजबूरों को डरा धमका के अपने काम को निकाल रहें हैं,तो इसी दौर में गरीबों, मजबूरों का आवाज़ पिछले १० सालों से बनें हुए हैं, बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक सह भूतल परिवहन मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री ए पी पाठक आज उन्ही के माध्यम से मंगलपुर, औसानी पंचायत के बांसगांव और मंगलपुर में गरीबों मजबूरों ,विधवाओं और विकलांगों के बीच ट्रस्ट के कर्मठ सदस्य शेख फरियाद के द्वारा कम्बल वितरण किया गया। कम्बल पाने वालों ने श्री पाठक और शेख फरियाद को बहुत दुआओं से नवाज़ा, संतोष महतो ने कम्बल पा कर बोल पड़े की आज भाई भाई का सब कुछ छीन ले रहा है और बाबू धाम वाले गरीबों को ठंड से बचने के लिए कम्बल बांट रहें हैं। बताते चले की ट्रस्ट के संस्थापक श्री अजय प्रकाश पाठक एवं अध्यक्षया श्रीमती मंजूबाला के सहयोग से बाबु धाम ट्रस्ट पिछले 10 वर्षों से लगतार गरीबों के बीच वस्त्र, कम्बल वितरण सामाजिक चेतना के साथ साथ मेडिकल शिविर का आयोजन भी अपने जिले में करता रहता है । कम्बल वितरण समारोह मे युवाओं ने भी भाग लिया जिसमें ये मुख्य हैं नाजिर हुसैन ,वकील, बबलू साहब सन्तोष श्रीवास्तव, बाबू धाम ट्रस्टी के साथ साथ सैकड़ो ग्रामीण जनता उपस्थित थे। श्री पाठक और मंजूबाला पाठक का एक ही नारा हैं, महिलाओं, गरीबों के सम्मान में, बाबू धाम मैदान में
