बांका में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय टीम में टाउन क्लब के पांच खिलाड़ी चयनित

बांका में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय टीम में टाउन क्लब के पांच खिलाड़ी चयनित
न्यूज़ 9 टाइम्स नरकटियागंज से अमित कुमार वर्णवाल की रिपोर्ट:-
बांका में आयोजित होनेवाली राज्य स्तरीय मोइन-उल-हक ट्रॉफी के लिए पश्चिम चंपारण जिला टीम में नरकटियागंज टाउन क्लब के लगातार पांच खिलाड़ियों का चयन होने से खुशी की लहर है। खेल निदेशक सुनील वर्मा ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार , पवन कुमार , मनजीत कुमार , देवानंद कुमार , राजा कुमार उराव का चयन हुआ है ये सभी खिलाड़ी टी.पी.वर्मा महाविद्यालय के छात्र है। सुनील वर्मा ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ियों ने काफी मेहनत कर पसीना बहाया है। चयन होने फर खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। चयनित खिलाड़ियों ने बताया कि इसका श्रेय सुनील वर्मा है जिनके कुशल नेतृत्व और प्रशिक्षण में यह मुकाम हासिल हुई है। जीत के प्रति काफी उत्साहित हैं।
मौके पर टाउन क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद , संरक्षक भोट चतुर्वेदी , अवधेश तिवारी , गुलरेज अख्तर , अवध किशोर सिन्हा , रामाशंकर प्रसाद , अखिलेश राज , प्रो. विकास मंडल , प्रो. दीपक कुमार , प्रो. रूपाली कुमारी , प्रो. दशरथ राम , प्रो. चंद्रभूषण बैठा , आनंद वर्मा , पिटू वर्मा , अतुल कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।