पश्चिम चंपारण
बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दिपक कुमार यादव ने दिया नामांकन, अपने भाषण से फुंका कार्यकर्ताओं में जान

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दिपक कुमार यादव ने दिया नामांकन, अपने भाषण से फुंका कार्यकर्ताओं में जान
न्यूज 9 : बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की रिपोर्टिंग – बाल्मीकिनगर लोक सभा से बहुजन समाज पार्टी से दीपक कुमार यादव ने अपना नामांकन अपर समाहर्ता, बेतिया के समक्ष किया। उनके साथ सैकड़ों लोगों का हुजूम था जो कि उनका जयकारा लगा रहे थे परन्तु समाहरणालय में कड़ी सुरक्षा होने के कारण किसी भी दल के कार्यकर्ताओं को मुख्य गेट से अंदर आने पर रोक थी। 01 वाल्मिकीनगर लोकसभा के बहुजन समाज पार्टी के दिपक कुमार यादव ने अपने कार्यकर्त्ता को संबोधित करते हुए जीत का मंत्र देते हुए बोलें की सभी कार्यरता बुथ लेबल पर कार्य करें। दिपक कुमार यादव के साथ हजारों बहुजन परिवार साथ में रहें लेकिन सुरक्षा कारण के वजह से भीर को गेट पर ही रोक दिया गया।