Breaking Newsपटना
बसपा – सपा का अटूट गठबंधन, भाजपा के हार की हो गई शुरुआत: तेजस्वी यादव
बसपा - सपा का अटूट गठबंधन, भाजपा के हार की हो गई शुरुआत: तेजस्वी यादव न्यूज़ 9: पैनी खबर डेस्क: बिहार विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने उतर प्रदेश मे सपा और बसपा के बीच हुए गठबंधन पे खुशी जाहिर किये और भाजपा को तैयार रहने की नसीहत देते हुए कहे की भाजपा की हार का शुरुआत बिहार और युपी से हो चुकी हैं। तेजस्वी ने सपा बसपा की गठबंधन की सराहना की और कहा की इसे युपी मे एनडीए का सफाया तय हैं। तेजस्वी ने कहा कि यूपी में माया और अखिलेश का गठबंधन अटूट है, बिहार जैसे हालात वहां नहीं होंगे। राजद सुप्रीमो भी चाहते थे कि वहां ये गठबंधन हो। वहीं, सपा-बसपा गठबंधन पर बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि गठबंधन तो ठीक है लेकिन कांग्रेस के अलग होने से बीजेपी को फायदा होगा, कांग्रेस को अलग रखने की जरुरत नहीं है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बिहार संकल्पित है। यहां की सभी 40 लोकसभा की सीटों पर जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे। उन्होंने दावा किया कि कोई गठबंधन मोदी के रास्ते को नहीं रोक सकता, क्योंकि देश की जनता उनके साथ है। उसका विश्वास और भरोसा पीएम में कायम है। ऐसे में कोई बाधा उन्हें परेशान नहीं कर सकता, न ही उनके मार्ग में अवरोध खड़ी कर सकता है। बता दें कि राजनीति में एक-दूसरे के चिर विरोधी रहे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए एक दूसरे के साथ हाथ मिला लिया है और दोनों पार्टी के नेताओं ने उत्तरप्रदेश में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
