पश्चिम चंपारण
बलात्कारियों के खिलाफ फुटा नगरवासियों का गुस्सा, स्पीड ट्रायल मे सुनवाई
न्यूज9- बेतिया (प. चम्पारण) से आशुतोष कुमार की रिपोर्ट - बच्ची के बलात्कारियों के खिलाफ फूटा नगरवासियों का क्रोध और जिलाधिकारी बेतिया को दिए ज्ञापन में आरोपियों के लिए मांगा फाँसी की सजा - आज सुबह 11 बजे बेतिया नगर के नगरवासियों ने आक्रोश मार्च नगर भवन से सोवा बाबू चौक होते हुए लाल बाजार तीन लालटेन चौक होते हुए मुख्य सड़क होते हुए समाहरणालय चौक तक पहुंची और सभा में तब्दील हो गई। वहां नगर के गणमान्य लोग जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द सजा दिलवाने की मांग की गई। इस पूरे आक्रोश मार्च के कारण पूरे बेतिया नगर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी परन्तु पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी मुस्तैदी रही जिसके फलस्वरूप मार्च शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। विदित है कि तीन दिन पूर्व स्टेशन चौक से एक 9 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर बलात्कार छावनी के ही सद्दाम और फरमान ने किया था जो कि फिलहाल बेतिया जेल में है। इस जन आक्रोश मार्च में वीरबहादुर सिंह, रमण गुप्ता, नीरज मिश्रा, रंजीत बरनवाल, दीपक वर्मा, अनुराग बरनवाल, आशुतोष कुमार बरनवाल, कुंदन पांडे, और सैकड़ों नगरवासी मौजूद थे।
