पश्चिम चंपारण

#बरनवाल_समाज_ने_अहिबरन_जयंती_मनाते_हुए_किया_अपने_समाज_को_आगे_आने_का_आगाज

#बरनवाल_समाज_ने_अहिबरन_जयंती_मनाते_हुए_किया_अपने_समाज_को_आगे_आने_का_आगाज

न्यूज9 टाइम्स बेतिया से मनीष कुमार की रिपोर्ट :-

पश्चिम चम्पारण के बेतिया में रविवार 2 फरवरी 2020 को बरनवाल समाज के बंधूओं द्वारा अपने आदि पुरूष #महाराजा_अहिबरन जी की जयंती बरनवाल सेवा सदन नया बाजार बेतिया के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया।
महाराजा अहिबरन जी के तैल चित्र पर श्री #शिवपूजन प्रसाद बरनवाल एवं श्री #कृष्णा प्रसाद बरनवाल के द्वारा #माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष श्री #विजय कुमार बरनवाल, #राकेश कुमार बरनवाल, #दीपक कुमार बरनवाल एवं #अजय कुमार बरनवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्जवलन के पश्चात श्री #कृष्ण मोहन हिन्दू, #दिनेश कुमार बरनवाल, #आशुतोष कुमार बरनवाल एवं #राजीव कुमार बरनवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। बरनवाल समाज पर आधारित जाति गीत महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती #अल्का बरनवाल, #कंचन बरनवाल, #रीणा बरनवाल, #हेमा बरनवाल,#कुमुद बरनवाल एवं अन्य बरनवाल महिलाओं के द्वारा सुमधुर ध्वनि में गीत गाया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन बरनवाल सेवा समिति के #मंत्री #राकेश कुमार बरनवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री #कृष्ण मोहन हिन्दू एवं #आशुतोष कुमार बरनवाल के द्वारा जातिय संगठन पर प्रकाश डाला गया और बरनवाल समाज को अग्रणी व समाज सेवा में सामने आकर अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया। साथ ही साथ केन्द्र सरकार द्वारा बरनवाल जाति को अपने सूची से हटाए जाने पर नाराजगी के साथ चिंता व्यक्त करते हुए आगे की रणनीति तैयार करने का विचार प्रकट किया गया। बरनवाल जाति को अपने समाज को आगे लाते हुए अपनी #एकजुटता और अपनी #सामाजिक_समरसता को #खुले_मंच पर लाकर अपना #सर्वांगीण_विकास करना होगा।
मंत्री #राकेश कुमार बरनवाल के द्वारा बताया गया कि अगामी अप्रैल माह में हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में #आनन्द_मेला_सह_रक्त_जांच_शिविर का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष श्री #विजय बरनवाल जी ने बताया कि #बरनवाल_राजनीतिक_प्रतिनिधि_सम्मेलन अप्रैल 2020 में पटना में होगा जिसमें पूर्व के भांति इस बार भी बेतिया से अच्छी भागीदारी सुनिश्चित कराना है। अंत में अल्पाहार के पश्चात अध्यक्ष श्री #विजय कुमार बरनवाल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभा की कार्यवाही समाप्त की गई। घर
3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button