बजरंग दल / विहिप के द्वारा खुदा बक्स चौक और जंगी मस्जिद के पास आपत्तिजनक नारों और दो समुदायों के बीच तनाव व झड़प में मुकदमा दर्ज

बजरंग दल / विहिप के द्वारा खुदा बक्स चौक और जंगी मस्जिद के पास आपत्तिजनक नारों और दो समुदायों के बीच तनाव व झड़प में मुकदमा दर्ज
न्यूज 9 टाइम्स : बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की एक्सक्लूसिव ब्यूरो रिपोर्ट :- 5 जनवरी को बेतिया नगर में भाजपा द्वारा CAA और NRC के समर्थन में महाराजा पुस्तकालय में एक जन जागरूकता की सभा आयोजित की गई थी और सभा भी पूर्णतः सफलतापूर्वक आयोजित हुई। ठीक उसी सभा के दिन कुछ संगठन के द्वारा CAA समर्थित रैलियों का आयोजन किया गया था। जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश का ज्ञापांक 10/गो.दिनांक 05/01/2020 एवं अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया सदर के आदेश संख्या 01/गो.दिनांक 04/01/2020 के आलोक में खुदा बक्स चौक पर दण्डाधिकारी के रूप में प्रशांत रंजन, राजस्व पदाधिकारी, बेतिया को नियुक्त किया गया था।घटना के दिन राजस्व अधिकारी सह दण्डाधिकारी प्रशांत रंजन एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त अवर निरीक्षक मुख्तार खान, मुफस्सिल थाना खुदा बक्स चौक पर उपस्थित थे। सभा का आयोजन महाराजा पुस्तकालय में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। इसी बीच खुदा बक्स चौक और जंगी मस्जिद के पास बजरंग दल / विहिप के साथ समर्थित संगठन के द्वारा दोपहर 12:15 बजे करीब 500 के संख्या में आकर अनियंत्रित होकर बवाल मचाया गया जिसपर दण्डाधिकारी प्रशांत रंजन ने प्राथमिकी संख्या 07/2020 धारा 147/149/188/353/4 27 भादवि में 34 नामजद और 400 से 450 अज्ञात लोगों पर कांड दर्ज किया है। प्राथमिकी में बताया गया है कि 5 जनवरी 2020 को 12:15 दोपहर में बजरंग दल / विहिप के कार्यकर्ता 500 की संख्या में खुदा बक्स चौक पर आकर जंगी मस्जिद के तरफ आपत्तिजनक नारा “देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को” के साथ अनियंत्रित होकर बढ़ने लगे। जिसकी तत्काल सूचना नगर थाना और वरीय अधिकारियों को दी गई और तत्काल नगर थानाध्यक्ष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं पुलिस बल पहुंच गए और भीड़ को नियंत्रित करते हुए दूसरे रास्ते पर हटाया जाने लगा तब तक बजरंग दल / विहिप के कार्यकर्ताओं और एक समुदाय के बीच तनाव उत्पन्न हो गया और विधि व्यवस्था की गंभीर स्थिति बन गई, जिसपर पुलिस बल को हल्का बल का प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करते हुए खदेड़ने का प्रयास हुआ। इस बीच पुनः 500 की भीड़ अनियंत्रित होकर मुस्लिम मुहल्लों में घुसने का प्रयास किया जिसे पुलिस नें रोकते हुए राज देवढ़ी के तरफ मोड़ दिया गया। इस बीच लगातार उनके द्वारा आपत्तिजनक नारा लगाए जाते रहे हैं। दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व स्थानीय लोगों के साथ साथ विडियोग्राफी के सहयोग से (1) सोनू साह, वार्ड नंबर 10, गैस लाल चौक (2) विशाल कुमार (3) राहुल कुमार (4) दिनेश प्रसाद (5) संजय कुमार(6) शशि कुमार सभी पांचों इंदिरा चौक(7) पवन प्रसाद (8) कृष्णा प्रसाद (9) सुनिल कुमार (10) जितेन्द्र प्रसाद सभी चारों इंदिरा चौक (11) आकाश कुमार (12) कन्हैया महतो दोनों नोनियाडिह (13) राज कुमार, जोड़ा इनार (14) दीपू सिंह, खीरियाघाट (15) जितेन्द्र गुप्ता, गंज नम्बर 2 (16) धनंजय (17) राजन सोनी (18) गोलू गुप्ता तीनों इलमराम चौक (19) रवि कुमार (20) रतन कुमार (21) कुंदन कुमार (22) रतन (23) मंगल साह (24) गोविंद कुमार (25) रंजीत कुमार (26) कुंदन कुमार (27) महेश कुमार सभी नव तुरहा टोली, वार्ड नम्बर 10 (28) हरसिद्ध पटेल, राजगुरु चौक (29) रंजीत कुमार (30) गौतम कुमार (31) गांधी सिंह, घुसियारपट्टी, गंज नम्बर 2 (32) धीरज कुमार गुप्ता, हाट सरैया (33) राहुल पासवान खुशी टोला दोनों थाना बैरिया (34) निशांत तेली, शिवाला घाट एवं अन्य 400-450 उपद्रवियों पर नाजायज माजमा बनाकर दिये गए आदेश के शर्तों का उल्लंघन करते हुए आपत्तिजनक नारा लगाकर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करना तथा तोड़ फोड़ की अराजकता की स्थिति उत्पन्न करने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच को आरम्भ कर दिया है और अन्य आवश्यक साक्ष्यों के साथ अज्ञात अभियुक्तों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, बेतिया इस घटना की जांच कर रहे हैं और जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।