औरंगाबाद
बच्चों के भविष्य के लिए हो चिकित्सा महाविद्यालय का जल्द स्थापना: आनंद शंकर
न्यूज़ 9: औरंगाबाद: सेन्टर डेस्क : समाहरणालय स्थित नगर भवन में शनिवार शाम जिला का 46वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। उद्घाटन विधायक आनंद शंकर ¨सह, डीएम राहुल रंजन महिवाल, सीएस डा. अमरेंद्र नारायण झा एवं एसडीओ डा. प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। विधायक ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत एवं कई लोगों की बलिदान से ही हमारा देश आजाद हुआ है। आजादी में औरंगाबाद का गौरवशाली इतिहास रहा है। कहा कि जिले के विकास में अनुग्रह बाबू की भूमिका अहम रही है। राजा फतेह नारायण ¨सह ने अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंका था। ओबरा के खरांटी के जगतपति पटना में सचिवालय पर झंडा फहराने में शहीद हुए थे। कहा कि जिला स्थापना के बाद से जिले का विकास हुआ है। नवीनगर में एनपीजीसी एवं बीआरबीसीएल बिजली परियोजना खुली है। जिला मुख्यालय में सीमेंट फैक्ट्री का उद्योग लगा है। उद्योग एवं कारखाने से जिले के लोगों को रोजगार मिला है। अधिक से अधिक जिले के लोगों को रोजगार मिलनी चाहिए तभी हमारा जिला आगे बढ़ेगा। शिक्षा के क्षेत्र विकास होने की जरूरत है। देव, देवकुंड, उमगा, सीताथापा एव पवई समेत अन्य स्थलों का पर्यटन के तहत विकास होने की जरूरत है। कहा कि दीर्घकालीन व्यवस्था से ही जिला का विकास हो सकता है। औरंगाबाद में एक चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित होने की जरूरत है ताकि यहां के बच्चे इसी जिले में चिकित्सीय शिक्षा ले सकें। बाहर जाकर अधिक पैसा खर्च न करना पड़े। डीएम ने कहा कि सभी के सहयोग से जिले का विकास विकास हो रहा है। सभी योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने को लेकर कार्य किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत हर घर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। प्रभारी डीपीआरओ धर्मवीर ¨सह, नवीनगर बीडीओ ओम राजपूत, सदर बीडीओ प्रभाकर कुमार ¨सह, जिला परिषद शंकर यादवेंदु, रेडक्रास चेयरमैन सतीश कुमार ¨सह, पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, जगन्नाथ ¨सह, दीपक कुमार, मनीष पाठक, राजद प्रवक्ता डा. रमेश यादव, जदयू नेता विश्वनाथ ¨सह, आइसीडीएस रीना कुमारी, राजेंद्र ¨सह, प्रभात बांधुल्य उपस्थित रहे।
