बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए#बेबी डाॅल प्ले स्कूल# का उद्घाटन हुआ

बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए#बेबी डाॅल प्ले स्कूल# का उद्घाटन हुआ
न्यूज़ 9 टाइम्स: नरकटियागंज से राहुल कुमार बरनवाल की रिपोर्ट:-
ए नोबेल एकेडमी फार नई डिस्कवरी सस्था द्वारा संचालित होने वाले प्ले स्कूल “बेबी डॉल प्ले स्कूल “ब्लॉक रोड सिद्धि विनायक मंदिर के पीछे
,नरकटियागंज का उदघाटन श्री मती शारदा देवी द्वारा किया गया !सोलह संस्कार के तहत विधारंभ संस्कार के उदेश्य से ३ बर्ष से ६ बर्ष के बच्चो को प्ले स्कूल के माध्यम से शिक्षा देने का।
कार्य संस्था द्वारा किया जाएगा ! इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा ,सचिव श्री आनंद कुमार ,सदस्या सह प्रधानाध्यापिका श्रीमती सत्यभामा श्रीवास्तव ,दीपक श्रीवास्तव ,अधिवक्ता श्री राजू श्रीवास्तव ,श्री अलोक श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद रहे !
संस्था द्वारा सारकर के प्रमुख अभियान -:बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ “को साकार करने हेतु बालिकाओ के लियें बिशेष ब्यवास्था की गई है !