बगहा पुलिस जिला

बगहा विधायक आर एस पाड़ेय ने किया दो सड़कों का शिलान्यास

बगहा विधायक आर एस पाड़ेय ने किया दो सड़कों का शिलान्यास

न्यूज़ 9 टाइम्स: बगहा से नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-

शनिवार को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत विधायक राघव शरण पाण्डेय ने किया दो सड़कों का शिलान्यास।जिसमें इंग्लिशिया पंचायत के चंद्राहा पथ से पिपरा तक 2,1839049 रुपये की लागत से 2.9 80 किलोमीटर की सड़क का शिलान्यास किया गया।

विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना अंतर्गत क्षेत्र के गांव-गांव में सड़कों का निर्माण किया जायेगा गांव के सभी सड़कें मुख्यमार्ग से जुड़ेंगी जिससे लोगों को आवागमन में कोई कठिनाई नहीं हो सके।उन्होंने कहा कि चंद्रहा से पिपरा तक सड़क निर्माण की मांग पिछले 25 वर्ष से लोग कर रहे थे किन्तु किसी ने इस गम्भीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया।उन्होंने यह भी कहा कि इस सड़क निर्माण को लेकर गांव के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है।

वही इस सड़क निर्माण कार्य को संवेदक, चाणक्या टेक्नोज प्रा0 लि0 पटना के द्वारा कराया जा रहा है।चाणक्या के मैनेजर अशोक तिवारी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य को मानक के आधार पर पूरी गुडवत्ता के साथ कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 2020 के सितम्बर महीने तक निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।साथ ही विधायक ने टेसरहिया बथुवरिया पंचायत के विविबनकटवा से दिलारामपुर पथ का शिलान्यास किया।जिसकी कुल लम्बाई 2.150 किलोमीटर है वही 1 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।इसके संवेदक राजेश कुमार ने बताया कि सड़क को पूर्ण गुडवत्ता के साथ निर्माण किया जायेगा व निर्धारित समय पर मानक के अनुरूप कार्य को सम्पन्न करने की बात भी कही।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना पांडेय, बच्चा पांडेय,काशी बैठा, टुन्ना राव, वृजेश प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि शम्भू साह, विजय राव, धीरज दुबेलालबाबू प्रसाद, सर्वजीत पटेल अरून पाठक।श्रीयेंद्र कुमार पाठक, बबलू मिश्रा, पारस चौधरी, रंजीत तिवारी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लोगों को सम्बोधन किया और क्षेत्र में विधायक द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को बताया।वही शिलान्यास के दौरान सैकड़ों ग्रामीण लोग भी मौजूद रहे।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button