बगहा में हुआ खाद ब्यवसायी के घर लाखो का चोरी।

- बगहा में हुआ खाद ब्यवसायी के घर लाखो का चोरी।
घटना स्थल से नगर थानाध्यक्ष ने बरामद किया चोरों की एक गमछा ।
नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस इन्स्पेक्टर भगतलाल मंङल ने शीघ्र ही घटना का उदभेदन करने की दी पीड़िता को आश्वासन ।
न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
बगहा पुलिस जिला के नगर थाना बगहा के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 मलपुरवा चंडीस्थान निवासी व खाद ब्यवसायी के घर हुआ लाखो की चोरी। चोरी होने के बिरुद्ध अज्ञात चोरों पर बगहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । दर्ज प्राथमिकी मे खाद व्यवसायी राधेश्याम प्रसाद ने आरोप लगाया है कि बीती रात एनएच 727 के बगहा बेतिया मुख्यमार्ग स्थित उनके निवास में 31जुलाई के रात में चोरों ने घर मे घुसकर चोरी कर घटना को अंजाम दिया है। रूम में पति पत्नी सोये थे। उसी रूम में रखा गोदरेज का अलमीरा को खोल कर तीन लाख सत्रह हजार रुपये नगद व लगभग दो लाख रुपये की आभूषण चोरी कर चोर चम्पत हो गए है। इसकी जानकारी तब हुई जब ब्यवसायी की पत्नी सुबह में जगी तो देखी की घर मे सारा सामान बिखरा पड़ा है । तथा गोदरेज का अलमीरा भी खुला पङा है। जो अपने सोये हुए पति को जगाकर घटना की जानकारी दी। उनका मानना है कि चोर बाहर के रास्ते से घर मे घुसे है। जिस घर के अन्दर एक रूम में ब्यवसायी की माँ भी सोई थी । लेकिन ऐसा क्या था कि इन तीनो में कोई किसी को चोरी करते वक्त आवाज सुनाई नही दिया। और चोर घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल पड़े। बताया जा रहा है कि छत के ऊपर से साड़ी धोकर सुखाने के लिए पसारा गया था। जिसका इस्तेमाल करते हुए चोरों ने साड़ी का सहारा लेकर नीचे उतर गये। ब्यवसायी ने बताया कि खाद दुकान से बिक्री कर रखा गया था पैसा। लॉक डाउन होने के कारण घर मे ही रखा था। रुपये को कमला कृषि केंद्र बेतिया को देना था। एक 7 ए एंड्रॉइड मोबाइल जिसका इएमइ आई 868102043476931 है। जिसमे मोबाइल नंबर 8789935043 है। जिसे भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों का गमझा चोरी करते वक्त घर मे ही छूट गया था। जिसकी सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस इन्स्पेक्टर भगत लाल मंडल ने पहुच घटना की जायजा लिया। कहा कि बहुत ही जल्द चोरों की पहचान कर ली जायेगी । उन्होंने बताया कि घटना की जांच मे पुलिस जुट गई है।