बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना पुलिस को मिली बङी कामयाबी 77 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद– कारोबारी फरार ।

बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना पुलिस को मिली बङी कामयाबी 77 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद– कारोबारी फरार ।
न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना पुलिस को मंगलवार की दोपहर बहुत बङी कामयाबी हासिल हुईं हैं। वाहन जांच के दौरान अंग्रेजी शराब की एक बङी खेप के साथ 77 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है । थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि चौतरवा- रतवल मुख्य मार्ग के तिरहुत गंङक नहर के समीप चौतरवा थाना पुलिस ने वाहन जांच अभियान चला रही थी। वाहन जांच अभियान सुन कर शराब कारोबारी घबङा गया । तथा उक्त मुख्य मार्ग के चैनपुर- अहिरवलिया सङक के समीप 77 बोतल अंग्रेजी शराब का ङ्राम छोङ कर भागने मे सफल रहा । थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब मे आर एस 21 बोतल 3.75 एम एल , केन बीयर 22 बोतल एव एटपीएम फ्रुटी 34 पीस है। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी के द्वारा ङ्राम मे अंग्रेजी शराब के 77 बोतल उतर- प्रदेश से लाया जा रहा था । तथा चौतरवा चौक के तरफ़ कारोबारी को शराब की खेप लेकर जाना था । तिरहुत गंङक नहर के समीप वाहन जांच अoभियान पुलिस द्वारा चलाए जाने की सूचना मिलने पर चैनपुर- अहिरवलिया मोङ के समीप छोङ कर भागने मे सफल रहा । उन्होंने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि हो सकता है कि शराब कारोबारी बस से शराब की एक बङी खेप लेकर आया हो। तथा वाहन जांच की सूचना मिलने पर शराब की ङ्राम को उक्त मोङ पर रख कर दुसरे वाहन से कही ले जाने की फिराक में हो। लेकिन पुलिस की वाहन जांच सुन कर शराब की ङ्राम छोङ कर कारोबारी भागने मे सफल रहा । थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शराब कारोबारी की पहचान करने मे जूट गई हैं । तथा कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान शुरु कर दी है । उन्होंने शराब कारोबारी की पहचान कर लेने की दावा करते हुए कहा कि शीघ्र ही सलाखों मे होगा।