बगहा पुलिस जिला
बगहा पुलिस को मिली बडी सफलता, अंग्रेज़ी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
न्यूज़ 9 : बगहा से रवि कुमार मिश्रा की रिपोर्टः बगहा नगर परिषद क्षेत्र में रविवार के सुबह पटखौली ओपी के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर वाईक पर लदे तीन पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया, इस संबंध मे ओपी प्रभारी धर्म वीर कुमार भारती ने बताया गिरफ्तार तस्कर यूपी के पडरौना थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव निवासी अजय प्रसाद है |.ओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से कड़ी पुछ ताछ के बाद खुलासा हुआ कि तस्कर अपनी एचएफ डीलक्स वाईक पर तीन पेटी अंग्रेजी शराब 8 पीएम फ्रुटी 144 था जो यूपी से लेकर बगहा शहर मे बिक्री करने के लिए लाया जा रहा था | बताते चले कि शराब तस्करो का तार यूपी, नेपाल, बिहार से जूडा हुआ है| जबकि बिहार सरकार के निर्देश के आलोक मे पुरी तरह शराब बंदी कर दी गई है. पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र मे पुलिस की लाख चौकसी होने के बावजूद भी शराब तस्कर दिन प्रतिदिन फल फूल रहे है जबकि आये दिन पुलिस द्वारा शराब तस्करो को गिरफ्तार किया जाता है|
