बगहा पुलिस जिला
बगहा एसडीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण – बीङीओ बगहा एक को दिया कई आवश्यक दिशा निर्देश ।

बगहा एसडीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण – बीङीओ बगहा एक को दिया कई आवश्यक दिशा निर्देश ।
न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
लोक सभा व विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर लोगों की मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी बगहा ने शुक्रवार को किया। भौतिक सत्यापन करने के दौरान एसडीएम शेखर आनंद ने विधानसभा क्षेत्र बगहा 04 के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। तथा मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए कई आवश्यक निर्देश बगहा 1 के वीडियो कुमार प्रशांत को दिया। बगहा-1 नगर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बालक के मतदान केंद्र का निरीक्षण एसडीम के द्वारा किया गया। साथ ही नप के पुराने भवन में चल रहे आधार कार्ड सेंटर पर लोगों की भीड़ को मास्क लगवाने का निर्देश सेंटर के कर्मचारी को दिया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार, शिक्षिका रंजना कुमारी समेत कई लोग मौजूद रहे।