बगहा अनुमंडल के प्रखंड बगहा एक के दो पंचायत मशान नदी के कटाव से प्रभावित ।

रायबारी-महुअवा व सलहा-बरिअरवा पंचायत के विभिन्न गांवों के लोगों मशान नदी के कटाव से काफी दहशत ।
सुरक्षात्मक गाईङ बांध निर्माण कराने की कि मांग ।
बगहा से नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के सलहा बरिअरवा व रायबारी-महुअवा पंचायत के झारमहूई मे मसान नदी का भीषण कटाव जारी है। अजमल नगर तमकुही गांव के समीप भी कटाव शुरु हो गया है। तथा सङक संपर्क मार्ग भी मशान नदी के आगोश में चले जाने की संभावना प्रबल हो गई है। किसानो की गन्ना व धान की फसले मसान नदी में विलीन होने लगी है ।
पदाधिकारियों के टीम द्वारा मसान नदी का निरिक्षण किया गया था । तथा मशान नदी से कटाव से बचाव हेतु निर्देश दी गई थी । परन्तु उत्तर दिशा में पुनः कटाव हो शुरु है। अभी तक कोई पाईलीग का काम शुरू नहीं हुआ। जिससे स्थानीय लोगों मे भय का माहौल कायम है। समाजसेवी रफी अहमद , नजरे इमाम सरपंच खलीक कुरेशी मसान नदी बाढ़ बचाव संघर्ष समिति अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण पांडेय बीडीसी मोहम्मद जियाउद्दीन इत्यादि ने तत्काल सुरक्षात्मक काम शुरू कराने की मांग जिलाधिकारी प चम्पारण से की है।