बगहा पुलिस जिला
प चम्पारण जिला के काग्रेस पार्टी के प्रभारी इंजीनियर शशि भूषण सिंह व पार्टी पदाधिकारियों को गर्म जोशी के साथ किया गया स्वागत ।

प चम्पारण जिला के काग्रेस पार्टी के प्रभारी इंजीनियर शशि भूषण सिंह व पार्टी पदाधिकारियों को गर्म जोशी के साथ किया गया स्वागत ।
न्यूज़ 9 टाईम्स बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
mi
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के चुनाव अभियान समिति के तत्वधान में पश्चिम चंपारण जिला के प्रभारी इंजीनियर शशि भूषण सिंह उर्फ गप्पू राय एवं निर्मलेंदु वर्मा का डुमरिया फार्म हाउस के समीप महिला जिला अध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा भारती के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया गया । कोविङ 19 वैश्विक बढती महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए स्वागत किया गया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ठाकुर अनुराग सिंह ,बगहा पुलिस जिला के असंगठित कामगार जिला अध्यक्ष रामा शंकर दुबे जी, नंदेश पांडे , संजय यादव, रामानुज मिश्रा , जयेश मंगलम् सिंह ,रामनाथ कुशवाहा , प्रकाश यादव थारू महासंघ के सम्मानित नेताओं ने सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य रुप से स्वागत किया।