प्रेम प्रसंग मे घर से भागी जोडी को तलाश कर, दोनो पक्षो के सामनेझ विवाह कराया गया : दिपेश सिंह वार्ड पार्षद

प्रेम प्रसंग मे घर से भागी जोडी को तलाश कर, दोनो पक्षो के सामनेझ विवाह कराया गया : दिपेश सिंह वार्ड पार्षद.
न्यूज 9 से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम प्रसंग में भागे लड़का-लड़की सामाजिक पहल पर हुए एक-दूजे के – कोतवाली चौक निवासी मंटू महतो की पुत्री रानी कुमारी 14 मार्च को अपने निवास से प्रेम प्रसंग में बाल्मीकि कुमार (पिता-नरेश साह पखनइया थाना पलनवा रामगढ़वा) जो कि बेतिया वार्ड नम्बर 15 में अपने मामा के घर रहता था के साथ भाग गई थी। इस संबंध में मंटू महतो ने नगर थाना में एक आवेदन भी दे दिया था। परिवार के सभी सदस्य उनके खोज में लगे हुए थे कि आज दिनांक 24 मार्च को उन दोनों को नेपाल के पास से उनके परिवार वालों ने खोज निकाला। बेतिया आने के पश्चात समाज में बैठक शुरू हुई और लड़की – लड़का के माता-पिता एवं मामी-मामा के समक्ष वार्ड 26 के वार्ड पार्षद दिपेश सिंह के द्वारा सभी के सहमति प्राप्त करते हुए दोनों की शादी सैकड़ों महिला पुरूषों के समक्ष काली मंदिर, मीठा टोली, कोतवाली चौक बेतिया में करा दी गई। जिसमें वर वधू के साथ उनके परिवार के सदस्यों की भी सहमति है। और इस तरह दोनों की शादी रजामंदी से करवा कर वार्ड पार्षद दिपेश सिंह और समाज के लोगों ने एक नई मिशाल और संदेश आम आवाम को दिया है अन्यथा दोनों का परिवार बिखर जाता। इस समाजिक कार्य में राजू गुप्ता, संजय कुमार, तरुण कुमार, अरुण कुमार की भूमिका सराहनीय रही है।