पश्चिम चंपारण
प्रधानमंत्री_के_जन्मदिवस_पर_महिला_मोर्चा_द्वारा_फल_सैनिटाइजर_मास्क_ग्लब्स_इत्यादि_का_वितरण_किया_गया

प्रधानमंत्री_के_जन्मदिवस_पर_महिला_मोर्चा_द्वारा_फल_सैनिटाइजर_मास्क_ग्लब्स_इत्यादि_का_वितरण_किया_गया
न्यूज़ 9 टाइम्स बेतिया से मोहित_कुमार_की_रिपोर्ट:-
आज बेतिया शहर में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता एवं उनके पति जो पेशे से एक प्रख्यात शिशु चिकित्सक भी हैं ।साथ ही महिला मोर्चा की पूरी टीम के द्वारा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जा रहे ।
सेवा सप्ताह के तहत बेतिया मेडिकल कॉलेज स्थित मातृत्व कक्ष में सभी महिलाओं को फल मास्क ग्लब्स सेनेटाइजर इत्यादि का वितरण किया गया । मुख्य रूप से उपस्थित डॉ संजय कुमार जी ने सभी महिलाओं को स्वस्थ रहने एवं बच्चे को सही एवं सुरक्षित रखने से संबंधित विशेष उपायों को साझा किया ।
मौके पर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती किंग वंदना मिश्रा सीमा माधव गुड़िया मंत्री प्रतिमा सोनी प्रवक्ता शालिनी देवी और कार्यसमिति सदस्य ममता देवी जी उपस्थित रही ।