पैसा घोटाला आरोपी लेखा प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज हो-यादवेन्द्र

न्यूज़ 9 टाइम्स से संतोष कुमार बरनवाल की रिपोर्ट
जिला स्वास्थ्य समिति बेतिया के लेखा प्रबंधक पर 33,77,400 घोटाले का आरोप सिद्ध है,उन पर अभिलंब प्राथमिकी हो नहीं तो जन अधिकार पार्टी उन पर प्राथमिकी दर्ज कराएगी। साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा खरीदे गए सभी उपकरण नकली है जिस के संदर्भ में पूर्व में भी पत्राचार किया जा चुका है। लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई.उक्त बातें यादवेंद्र यादव ,जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी जिला इकाई पश्चिमी चंपारण ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं ।आगे उन्होंने कहा कि जिले में नवजात बच्चों के लिए इकलौते आईसीयू जिसमें जो भी सामग्री की खरीददारी की गई है सारे उपकरण बच्चों की हत्या करने के लिए खरीदी है। जो जांच का विषय है साथ ही दवा से संबंधित सभी चीजें मूल्य से ज्यादा दामों पर खरीदी जाती है इतना ही नहीं जिले में डाटा ऑपरेटर की बहाली में लाखो का गबन हुआ है जो जांच का विषय है साथ ही आशा बहाली में डीसीएम राजेश की संलिप्तता का आरोप लगाया। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता दीपेश सिंह धर्मेन्द्र यादव पंकज चौबे सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।