पेपर नहीं देने पर रंगदारी पूर्वक की गई पिटाई।

पेपर नहीं देने पर रंगदारी पूर्वक की गई पिटाई।
मारपीट मे पेपर वाला वाहन चालक गंभीर रूप से जख्मी ।
पीड़ित वाहन चालक का अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में चल रहा है इलाज ।
नगर थाना बगहा में पीड़िता ने आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार।
न्यूज़ 9 टाइम्स: बगहा ब्यूरो नवल ठाकुर की रिपोर्ट:-
जबरन पेपर मांगने व नहीं देने पर मारपीट कर के पेपर वाले वाहन चालक को जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बगहा पुलिस जिला के नगर थाना बगहा के पिपरिया की है। इस संदर्भ में पीड़ित ने एक आवेदन नगर थाना को देकर न्याय की गुहार लगाया है । दिये गये आवेदन में बेतिया निवासी रामकिशुन प्रसाद ने बताया कि है कि वह प्रतिदिन टैक्सी से पेपर लेकर बगहा आता है। रविवार को बगहा से वापस बेतिया जा रहा था। रास्ते में पिपरिया गांव निवासी भरत यादव, अमर यादव ने पेपर रंगदारी में मांगने लगा । मैंने मना किया। इसी बात पर दोनों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज किया जा रहा है । मामले में नगर थानाध्यक्ष भगतलाल मंडल ने बताया कि आवेदन के आलोक प्राथमिकी दर्ज की गई है। तथा घटना की जांच मे पुलिस जूट गई हैं । उन्होंने बताया कि शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।