Breaking Newsडेली शेयरपश्चिम चंपारणमुख्य खबरे

पेड़ से लटका मिला युवती का शव पुलिस जुटी जांच में।

न्यूज़9टाइम्स:रामनगर से डी एन शुक्ला की रिपोर्ट

बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया थाना क्षेत्र के जंगल में पेड़ से लटकती हुई युवती का शव मिला है ।हालांकि अभी तक उक्त शव शिनाख्त नहीं हो पाया है। बताते चलें कि शनिवार को दोपहर कुछ ग्रामीण जो बकरी चरा रहे थे बकरियों को चराते हुए उस पेड़ के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात युवती का शव पेड़ से लटक रहा है ।उन्होंने बिना देरी किए आनन-फानन में इसकी सूचना गांव वालों को दिया और मामला आग की तरह पूरे गांव में फैल गया ।दूसरे ग्रामीण जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वे भी शव की शिनाख्त नहीं कर पाए। उस सब को लटके हुए लगभग 2 दिन हो गए हैं ।शव अब सड़ने की स्थिति में है और बदबू भी आने लगा है ।क्योंकि यह घटना स्थल जंगल के क्षेत्र में पड़ता है इसलिए किसी को भी इसकी सूचना संज्ञान में नहीं आया। आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि यह औरत यहां की नहीं है हम नहीं पहचान पा रहे हैं ।ग्रामीणों में इस घटना से दहशत फैल गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना नौरंगिया थाना को दिया। इस बाबत पूछने पर नौरंगिया थाना अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है लाश की शिनाख्त नहीं हो पा रही है हम अग्रसर करवाई कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है मगर अभी तक उक्त शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।

3
2
4
1

news9times

Watch all the latest Hindi news on the India's biggest news platform news 9 times न्यूज 9 टाइम्स भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल है। न्यूज 9 टाइम्स आपको देश की सारी बड़ी खबरों के बारे में बताता है। इसके लिए चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें । न्यूज़ 9 टाइम्स के लाइव न्यूज़ एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहे।
Back to top button